मोतीपुर (मुजफ्फरपुर): मोतीपुर के कोदरकट्टा गांव से वहशियाना हरकत का मामला सामने आया है. यहां एक सास ही अपनी बहू की जान की दुश्मन बन गयी. किसी और से संबंध होने के शक में सांस कैलाशी देवी ने न केवल अपनी बहू को रात भर खूंटे से बांध कर रखा, बल्कि उसे खुरपी गर्म करके रात भर दागती भी रही. इससे बहू की हालत बिगड़ गयी. इसमें कैलाशी देवी का साथ पांच और लोगों ने दिया.
इनमें गांव का संजीत राय भी शामिल था, जिसे शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सास कैलाशी देवी के साथ गिरफ्तार कर लिया है. चार अन्य लोगों की तलाश चल ही है. वहीं, गंभीर हालत में बहू के इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया गया है. उसके बयान के आधार पर सास समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस को दिये आवेदन में पीड़िता ने लिखा है, उसके घर के पास शिव मंगल भगत के दरवाजे पर रात नौ से 11 बजे तक खेल-तमाशा दिखाया जा रहा है. वह सोमवार की रात वहां गयी थी. वहां से लौटने पर उसकी सास ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर उसे दरवाजे पर खूंटे से बांध दिया. वह उस पर गैर मर्द से रिश्ता रखने का आरोप लगा रही थी,लेकिन उसने कहा, हम तो खेल तमाशा देखने गये थे.
इस पर सास कैलाशी देवी नहीं मानी. वह बार-बार सास से रहम की गुहार लगा रही थी, लेकिन वह कुछ सुनने को तैयार नहीं थी. उसका साथ गांव के अन्य लोग भी दे रहे थे. इतने से भी सास का दिल नहीं भरा तो उसने अपने सहयोगी पूर्वी चंपारण जिले के कनकट्टी निवासी राजू राय, अजय राय, संजीत राय, भोला राय व शकुंतला देवी के साथ मिल कर लोगों के सामने खूंटा से बांध कर उसके बदन को गरम खरपी से दाग दिया.
मामला काफी गंभीर है. मोतीपुर थानाध्यक्ष को पूरे घटनाक्रम की जांच कर करने को कहा गया है. साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.
सौरभ कुमार, एसएसपी