Advertisement
मुन्ना मिश्र गैंग का शूटर प्रदीप गिरफ्तार
गोपालगंज. अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के सरगना मुन्ना मिश्र गैंग के शूटर प्रदीप राम को गोपालगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शूटर के खिलाफ हत्या एवं अपहरण के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने उसे शहर के मौनिया चौक के समीप से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कसी घटना […]
गोपालगंज.
अंतरराज्यीय आपराधिक गिरोह के सरगना मुन्ना मिश्र गैंग के शूटर प्रदीप राम को गोपालगंज पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार शूटर के खिलाफ हत्या एवं अपहरण के कई मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने उसे शहर के मौनिया चौक के समीप से उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कसी घटना को अंजाम देने आया था. नगर थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने सब इंस्पेक्टर अमित कुमार, प्रभाकर पाठक व नवीन कुमार के साथ छापेमारी कर प्रदीप राम को पकड़ लिया. हालांकि, उसका एक अन्य साथी फरार हो गया. प्रदीप राम की भोरे पुलिस, विजयीपुर पुलिस और कटेया पुलिस तलाश रही थी. भोरे थाना क्षेत्र के जिगना गांव का निवासी प्रदीप राम पर आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
पुलिस इसे एक वर्ष से लगातार तलाश रही थी. शहर में फिर बड़ी घटना को अंजाम देने की पूरी तैयारी की गयी थी. शहर में अपराधियों की बढ़ती सक्रियता को देख पुलिस कार्रवाई में जुटी है. गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस कार्रवाई तेज कर दी है. इस अपराधी के पास से पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement