खगड़िया : अमौसी नरसंहार कांड के आठ सजावार को 26 जनवरी को झंडोत्तोलन के बाद केंद्रीय कारा भागलपुर से रिहा कर दिया गया, जबकि 14 सजावार में से चार को प्रोडक्शन पर रखा गया है.
दो सजावार की पहले ही मौत हो चुकी है. उल्लेखनीय है कि पटना उच्च न्यायालय के डबल बैंच के जस्टिस वीएन सिन्हा व जस्टिस राजेंद्र कुमार मिश्र ने मामले की सुनवाई करते हुए तीन जनवरी को सभी को रिहा करने का आदेश दिया था.