21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गठबंधन को लेकर कुछ दिनों में तस्वीर साफ हो जाएगी-राबडी

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबडी देवी ने आज कहा कि वह राजद, कांग्रेस और लोजपा के गठबंधन के पक्ष में हैं और इन तीनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर तस्वीर कुछ दिनों में साफ हो जाएगी. पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित अपने आवास से […]

पटना : बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी राबडी देवी ने आज कहा कि वह राजद, कांग्रेस और लोजपा के गठबंधन के पक्ष में हैं और इन तीनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर तस्वीर कुछ दिनों में साफ हो जाएगी.

पटना के दस सकुर्लर रोड स्थित अपने आवास से अकलियत बेदारी मुहिम रथ को रवाना करते समय आज गठबंधन को लेकर पत्रकारों द्वारा पूछे गए प्रश्न पर राबडी ने कहा कि हमलोग राजद, कांग्रेस और लोजपा के गठबंधन के पक्ष में हैं. गठबंधन को लेकर तस्वीर कुछ दिनों में साफ हो जाएगी.

उन्होंने इन तीनों दलों के बीच कहीं कोई टकराहट नहीं होने का दावा करते हुए कहा कि कहीं कोई मतभेद नहीं है, गठबंधन को लेकर शीघ्र ही फैसला हो जायेगा. इन दलों के अकेले चुनाव लडने के बारे में पूछे जाने पर राबडी ने कहा कि सभी पूर्व में अकेले चुनाव लडे हैं. सभी जानते हैं कि अकेले चुनाव लडने से क्या होता है और साथ लडने से क्या होता है.

लोजपा के नाराज होने और उसके जदयू के साथ जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसी के कहीं आने जाने की बात नहीं है और न ही मनाने की बात है. उन्होंने कहा कि राजद, कांग्रेस और लोजपा के बीच सीटों पर समझौते की बात है और वह हो जायेगा. कहीं कोई दिक्कत नहीं है. इस अवसर पर राजद के प्रधानसचिव रामकृपाल यादव, राबडी के पुत्र तेजप्रताप यादव और पूर्व विधान पार्षद अनवर अहमद सहित कई अन्य पार्टी के नेता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें