गया : बिहार के गया जिला के डूमरिया थानांतर्गत चकरबंधा पुलिस चौकी पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के हथियारबंद दस्ते द्वारा आज शाम अंधाधुंध गोलीबारी की गयी.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि चकरबंधा पुलिस चौकी पर माओवादियों के गोलीबारी करने पर वहां तैनात स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ जवानों द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर माओवादी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में करीब 20 चक्र गोलियां चलाई गयी.