गोपालगंज
दिल्ली की एक कंपनी में काम करनेवाले कंप्यूटर इंजीनियर को अपने घर बुला कर चाकुओं से गोद दिया और उसे मरा समझ कर हमलावर भाग गये. घायल इंजीनियर को आसपास के लोगों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. वहां से उसे गोरखपुर रेफर किया गया. घटना थावे थाने के लोहरपटी गांव की है. घटना के बाद गांव में तनाव है. पुलिस तहकीकात में जुटी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि लोहरपटी गांव के अब्दुल्लाह के 25 वर्षीय पुत्र शाहिद हुसैन दिल्ली में कंप्यूटर इंजीनियर हैं. वह हाल ही में गांव आया था. गांव की ही एक युवती से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. इसकी जानकारी युवती के भाई को सोमवार की शाम हुई. वह शाहिद को अपने घर बुलाया और एक कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद चाकू गोद दिया. शाहिद चिल्लाते हुए गिर पड़ा. इसकी सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कि वे खून से लथपथ शाहिद को सदर अस्पताल लाये, जहां से उसे रेफर कर दिया गया. थावे के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गये. पीड़ित युवक ने पुलिस को बयान दिया है कि उसे घर बुला कर चाकू से हमला कर हत्या का प्रयास किया गया. शाहिद के परिजनों ने प्रेम प्रसंग से इनकार किया.