पटना:लोकसभा चुनाव के पहले आये सर्वे में बीजेपी को ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. सर्वे के बाद कांग्रेस में गंठबंधन को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. यदि बिहार की बात करें तो ऐसा लग रहा है कि यहां कांग्रेस राजद और लोजपा का गंठबंधन देखने को मिल सकता है. इसके लिए कांग्रेस ने लालू प्रसाद की आरजेडी और रामविलास पासवान की एलजेपी के साथ गठबंधन पर लगभग अंतिम सहमित दे दी है. बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं. एनसीपी नेता तारिक अनवर कटिहार से चुनाव लड़ते रहे हैं, जो इसी गठबंधन का हिस्सा होंगे.
सूत्रों के अनुसार तीनों पार्टियों के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन का खाका तैयार है और कांग्रेस के टॉप नेताओं से भी सहमित मिल चुकी है. रविवार को गठबंधन पर विचार के लिए कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और एलजेपी सुप्रीमो रामविलास पासवान के बीच मीटिंग भी हुई. सूत्रों के अनुसार पासवान, लालू और कांग्रेस के बीच सीटों के तालमेल को लेकर भी सहमति बन गई है और बहुत जल्द इस गठबंधन का एलान कर दिया जाएगा.