22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षिका के साथ मारपीट

मटिहानी (बेगूसराय). मटिहानी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जिला पुनर्वास की शिक्षिका सुनीता कुमारी के साथ राष्ट्रीय आधार कार्ड, बॉयोमेटिक रजिस्ट्रेशन कार्य के दौरान असामाजिक तत्वों के द्बारा मारपीट की गयी. शिक्षिका सुनीता कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सिघेश्वर सिंह को घटना का लिखित आवेदन देकर उसी गांव के दो नामजद लोग सहित अन्य […]

मटिहानी (बेगूसराय). मटिहानी थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जिला पुनर्वास की शिक्षिका सुनीता कुमारी के साथ राष्ट्रीय आधार कार्ड, बॉयोमेटिक रजिस्ट्रेशन कार्य के दौरान असामाजिक तत्वों के द्बारा मारपीट की गयी. शिक्षिका सुनीता कुमारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी सिघेश्वर सिंह को घटना का लिखित आवेदन देकर उसी गांव के दो नामजद लोग सहित अन्य लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमण कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय 16 शिक्षक कार्यरत हैं, लेकिन 9 शिक्षक को राष्ट्रीय आधार कार्ड के प्रगणक के रूप में एवं 3 शिक्षक को अनुमंडल कार्य में विरमित किया गया है, जिससे पठन-पाठन बाधित हो रहा है. बिहार नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ शाखा, बेगूसराय ने प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिला पुनर्वास के शिक्षिका सुनीता कुमारी के साथ ग्रामीणों के द्बारा बॉयोमेटिक रजिस्ट्रेशन कार्य के दौरान गाली गलौज करने एवं मारपीट करने के आरोप में प्रखंड मुख्यालय पर बीडीओ के समक्ष प्रदर्शन कर आरोपित लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की. इस अवसर पर संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव रामकल्याण पासवान ,संयोजक मनीष कुमार रौशन, प्रखंड अध्यक्ष धर्मवीर कुमार, सोनू कुमार, विनय कुमार सिंह, अनीता कुमार, लवली कुमारी सहित शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें