22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने भेजे 25 युवा नेताओं के नाम

पटना: राज्य के युवा कांग्रेसियों को लोकसभा चुनाव में टिकट बांटने का राहुल फॉमरूले का इंतजार है. राहुल गांधी ने साफ-सुथरी छविवाले युवक कांग्रेस के नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का भरोसा दिलाया था. राज्य में इसी तर्ज पर चुनाव समिति की बैठक भी हुई. पहली बार 20 सीटों के लिए युवक कांग्रेस के […]

पटना: राज्य के युवा कांग्रेसियों को लोकसभा चुनाव में टिकट बांटने का राहुल फॉमरूले का इंतजार है. राहुल गांधी ने साफ-सुथरी छविवाले युवक कांग्रेस के नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने का भरोसा दिलाया था. राज्य में इसी तर्ज पर चुनाव समिति की बैठक भी हुई.

पहली बार 20 सीटों के लिए युवक कांग्रेस के 25 नेताओं के नाम भेजे गये. गया सुरक्षित सीट से युवक कांग्रेस के नेता प्रभात पंकज का नाम भेजा गया है.

32 वर्षीय पंकज ने बैंक अधिकारी की नौकरी छोड़ राजनीति में आने का फैसला लिया है. भागलपुर से सदानंद सिंह के बेटे सुभानंद मुकेश, शिवहर से राजेश राठौर, पश्चिम चंपारण से राकेश कांत, कटिहार से तौकीर आलम, दरभंगा से अरविंद चौधरी व विकास झा, महाराजगंज से प्रेमचंद्र सिंह, सारण से सुशांत कु मार सिंह व सुधीर राय, उजियारपुर से राकेश कुमार, खगड़िया से चंदन यादव व मनोहर यादव, बांका से समेंद्र कुमार, नालंदा से मंजीत साह व राजीव यादव, पाटलिपुत्र से नवनीत शर्मा व धर्मेद्र धारी सिंह, पटना साहिब से कुमार आशीष, बक्सर से सत्येंद्र ओझा, सासाराम से आनंद शंकर, औरंगाबाद से राकेश सिंह व नवादा से प्रभाकर झा का नाम भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें