21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक का शव बरामद, सड़क जाम, हंगामा

चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय). शुक्रवार को तड़के थाना क्षेत्र के आखरी छोर पर स्थित न्यू वसंत बिहार होटल के समीप एसएच-55 पर सड़क किनारे युवक शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. शव की पहचान चेरियाबरियारपुर […]

चेरियाबरियारपुर (बेगूसराय). शुक्रवार को तड़के थाना क्षेत्र के आखरी छोर पर स्थित न्यू वसंत बिहार होटल के समीप एसएच-55 पर सड़क किनारे युवक शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष किशोर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया. शव की पहचान चेरियाबरियारपुर गांव निवासी चौकीदार स्व चंद्रदेव महतो के 30 वर्षीय पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गयी है.शव से कुछ दूरी पर उसकी मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त अवस्था में बरामद की गयी. ग्रामीणों व परिजनों के अनुसार उक्त युवक की हत्या कर लाश को दुर्घटना का रूप दिया गया है. जिस परिस्थिति में लाश बरामद हुई है, उससे प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का प्रतीत होता है, परंतु शरीर एवं गले पर जख्म के निशान हत्या की ओर इशारा करते हैं. घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित होकर चेरियाबरियारपुर पहुंचते ही परिजन एवं ग्रामीणों ने लाश को सड़क पर रख कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. ग्रामीण मृतक की पत्नी रिंकु देवी को नौकरी दिलाने एवं मुआवजे की मांग को लेकर घंटों जाम स्थल पर डटे रहे. इस बीच एसडीओ रासीद कलीम अंसारी, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ उपेंद्र कुमार सिन्हा, सर्किल इंस्पेक्टर पीएन राम, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किये, जो असफल रहा. इसके बाद एसपी हरप्रीत कौर के समझाने के बाद लोग शांत हुए. एसपी ने हत्या का मामला दर्ज करने, विधवा को नौकरी दिलाने, असंगठित मजदूर योजना से एक लाख रुपये मुआवजा दिलाने, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से नकद 20 हजार एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत पंद्रह सौ रुपये भुगतान करने का आश्वासन दिया. एसपी ने मृतक के परिजनों से विस्तृत जानकारी लेकर शव का अवलोकन कर फोरेंसिक जाम टीम घटनास्थल पर भेजने एवं अनुसंधान के पश्चात मामले का उद्भेदन करने की बात कही. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें