पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि केंद्र सरकार बिहार में ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी धन दे रही है. उन्होंने अनेक मामलों में नीतीश कुमार सरकार द्वारा परियोजनाओं में देरी तथा गुणवत्ता से समझौता करने की खबरों का भी हवाला दिया. रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा, […]
पटना: केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने आज कहा कि केंद्र सरकार बिहार में ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी धन दे रही है. उन्होंने अनेक मामलों में नीतीश कुमार सरकार द्वारा परियोजनाओं में देरी तथा गुणवत्ता से समझौता करने की खबरों का भी हवाला दिया.
रमेश ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र सरकार मनरेगा, इंदिरा आवास योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बिहार को काफी धन उपलब्ध करा रही है.उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत बिहार में 2011 से लेकर तीन साल में 12,000 करोड़ रुपये की लागत से 17,000 किलोमीटर सड़क निर्माण को मंजूरी दी गयी है. रमेश ने कहा कि अगले वित्तीय वर्ष 2014-15 में 4,000 किलोमीटर और सड़कों को मंजूरी दी जाएगी.
जब मंत्री से पूछा गया कि वह ये सारे सरकारी आंकड़े कांग्रेस पार्टी के समारोह में क्यों रख रहे हैं तो उन्होंने कहा कि वह सक्रिय कांग्रेस सदस्य और एक मंत्री की दोहरी भूमिका में हैं.उन्होंने कहा, ‘‘मैं कांग्रेस सदस्य होने के नाते ही मंत्री हूं. इसलिए इस समारोह में विकास की बात करने में क्या गलत है.’’