बक्सर. गैस वितरण में एजेंसी की मनमानी के खिलाफ गुरुवार की अहले सुबह उपभोक्ताओं ने डीएम आवास के समीप सड़क जाम कर रोषपूर्ण नारेबाजी की. सड़क जाम के कारण लगभग एक घंटे तक वीर कुंवर सिंह चौक को चौसा से जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन ठप रहा. भारत गैस के उपभोक्ताओं ने एजेंसी के रवैये से क्षुब्ध होकर सुबह नौ बजे सिलिंडर व साइकिल के साथ चरित्रवन स्थित जिलाधिकारी आवास के मुख्य गेट के समीप सड़क को जाम कर दिया. उपभोक्ताओं ने जाम के दौरान भारत गैस प्रबंधन के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. इस दौरान नगर के पुलिस चौकी व आइटीआइ मैदान तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि गैस सिलिंडर रिफिल कराने के लिए एसएमएस करने के 72 घंटे बीत जाने के बाद भी सिलिंडर नहीं मिल रहा है. गैस के चक्कर में उनका पूरा दिन बरबाद हो जाता है. फिर भी बहुत मुश्किल से गैस मिल पाती है. उपभोक्ता कहते हैं कि जब से ऑन लाइन की व्यवस्था हुई है, तब से यह समस्या और बढ़ गयी है. करीब एक घंटे के बाद अनुमंडलाधिकारी अवधेश कुमार आनंद मौके पर पहुंचे और उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना. एसडीओ ने गैस सिलिंडर वितरण कराने का आश्वासन देकर सड़क जाम समाप्त कराया.
BREAKING NEWS
गैस उपभोक्ताओं ने जाम की सड़क
बक्सर. गैस वितरण में एजेंसी की मनमानी के खिलाफ गुरुवार की अहले सुबह उपभोक्ताओं ने डीएम आवास के समीप सड़क जाम कर रोषपूर्ण नारेबाजी की. सड़क जाम के कारण लगभग एक घंटे तक वीर कुंवर सिंह चौक को चौसा से जोड़ने वाली सड़क पर आवागमन ठप रहा. भारत गैस के उपभोक्ताओं ने एजेंसी के रवैये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement