पटना: राज्य सरकार ने बुधवार को 16 आइपीएस और बिहार पुलिस सेवा के आठ अधिकारियों का तबादला किया. पटना में करीब डेढ़ साल बाद फुलटाइम ट्रैफिक एसपी की तैनाती की गयी है.
लखीसराय के एसपी राजीव मिश्र को यहां की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान दी गयी है. इससे पहले चंद्रिका प्रसाद 29 मार्च, 2012 से 18 जून, 2012 तक यहां ट्रैफिक एसपी थे.
पर, उनके तबादले के बाद सिटी एसपी इस जिम्मेवारी को संभाल रहे थे. हाल ही हाइकोर्ट ने शहर की बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर सिटी एसपी जयंत कांत को तलब किया और पूछा कि आप ट्रैफिक पर कितना समय देते हैं, तो उन्होंने कहा कि मैं पार्ट टाइम हूं. चंद्रिका प्रसाद के पहले भी करीब 10 महीने तक यहां सिटी एसपी ही ट्रैफिक एसपी के प्रभार में थे. चंद्रिका प्रसाद के पहले डॉ अजीत कुमार सिन्हा 25 अप्रैल, 2010 से 12 मई, 2011 तक पटना के फुलटाइम एसपी थे.