पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस टिप्पणी, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में जो कुछ हुआ था उसे भुलाया नहीं जा सकता है और इसकी कोई माफी कभी नहीं मिल सकती है, को खारिज […]
पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अपनी पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उस टिप्पणी, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात में जो कुछ हुआ था उसे भुलाया नहीं जा सकता है और इसकी कोई माफी कभी नहीं मिल सकती है, को खारिज करते हुए आज कहा कि मोदी सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है जिन्हें देश के लोग प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और अदालत ने भी उन्हें क्लीन चिट दे दिया है.
भाजपा की प्रदेश इकाई द्वारा दिवंगत समाजवादी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कपरूरी ठाकुर जयंती के अवसर पर आज यहां आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों द्वारा नीतीश की मोदी के खिलाफ उक्त टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने उसे खारिज करते कहा कि मोदी जी सर्वाधिक लोकप्रिय नेता है जिन्हें देश के लोग प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं और अदालत ने भी उन्हें क्लीन चिट दे दिया है ऐसे में इस तरह के आरोप महत्व नहीं रखते.
सिने स्टार सलमान खान के उक्त कथन पर कि नरेंद्र मोदी को गुजरात दंगे के लिए क्यों माफी मांगनी चाहिए, इस सिलसिले में पिछले 20 जनवरी को नीतीश ने मोदी का नाम लिए बिना कहा था कि वहां जो कुछ हुआ था उसे भुलाया नहीं जा सकता और इसकी कोई माफी कभी नहीं मिल सकती है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजवरीवाल के भाषण को लेकर एक प्रश्न का उत्तर देने से इंकार करते हुये राजनाथ ने कहा उनकी पार्टी के प्रवक्ताओं ने उस संबंध में पार्टी की राय रखी है पर वे बोलना नहीं चाहते. अपने पटना दौरे के क्रम में राजनाथ ने पार्टी के दिवंगत नेता नवीन कुमार सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.