29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद-कांग्रेस में फिफ्टी-फिफ्टी

पटना: लोकसभा चुनाव में राजद-कांग्रेस के बीच तालमेल का फॉमरूला तय हो गया है. दोनों दलों के बीच 20-20 सीटों पर समझौता हुआ है. गंठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस करेगी. गंठबंधन में राजद के साथ लोजपा व राकांपा भी होगी. इस महीने की आखिरी में तालमेल की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. तालमेल के इसी फॉमरूले […]

पटना: लोकसभा चुनाव में राजद-कांग्रेस के बीच तालमेल का फॉमरूला तय हो गया है. दोनों दलों के बीच 20-20 सीटों पर समझौता हुआ है. गंठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस करेगी. गंठबंधन में राजद के साथ लोजपा व राकांपा भी होगी. इस महीने की आखिरी में तालमेल की आधिकारिक घोषणा कर दी जायेगी. तालमेल के इसी फॉमरूले पर सहमति बनने की खबर है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अपने खाते की 20 सीटों में कांग्रेस 12 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.

सात सीटें लोजपा को दी जा सकती हैं और एक सीट राकांपा की झोली में जायेगी. कांग्रेस के टिकट पर लोकसभाध्यक्ष मीरा कुमार, राज्यपाल निखिल कुमार व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद लड़ेंगे. कांग्रेस ने अपनी पसंद की सीटें राजद को बता दी हैं. इनमें सासाराम, किशनगंज, मधुबनी, झंझारपुर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, सुपौल, जमुई, नवादा, पटना साहिब, झंझारपुर, अररिया, बेतिया व मोतिहारी हैं. लोजपा को हाजीपुर, समस्तीपुर, मुंगेर, गोपालगंज व आरा की सीटें दी जायेंगी. राकांपा को कटिहार की सीट दी जायेगी. सूत्र बताते हैं कि आखिरी दौर में एक-दो सीटों में फेरबदल की गुंजाइश है.

कांग्रेस से ये होंगे उम्मीदवार
कांग्रेस मधुबनी से डॉ शकील अहमद को उम्मीदवार बनायेगी. इस सीट के लिए उनके नाम की ही सिफारिश की गयी है. मुजफ्फरपुर सीट के लिए विनिता विजय, अक्षय वर्मा व सुप्रीम कोर्ट के वकील विनोद कंठ के पुत्र प्रत्युष कंठ, सुपौल से दिल्ली के हंसराज कॉलेज के प्रो रंजीत मिश्र, तारानंद सदा, रामचंद्र मंडल, खगड़िया से महबूब अली कैसर, चंदन यादव, विभूति यादव, किशनगंज से मौलाना असरारूल हक व विधायक मो जावेद, सीतामढ़ी से विमल शुक्ला, गया से संजीव प्रसाद टोनी, पूर्व विधायक जी रामचंद्र दास, गोपालगंज से डॉ ज्योति व रमेश रजक, मुंगेर से धनराज सिंह व श्याम सुंदर सिंह धीरज, झंझारपुर से प्रेमचंद मिश्र, कृपानाथ पाठक व हरखु झा, जमुई से अशोक कुमार चौधरी, नवादा से सुबोध कृष्ण, औरंगाबाद से निखिल कुमार व अवधेश कुमार सिंह, बेतिया से ब्रजेश पांडेय, जिप अध्यक्ष रानी तिवारी व सैफुल्लाह खान, पाटलिपुत्र से विजय सिंह यादव व मंटू शर्मा की अनुशंसा प्रदेश चुनाव समिति ने की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें