पटना: सरकार ने फरवरी में डेढ़ लाख से अधिक टीइटी पास अभ्यर्थियों को प्रखंडों में कैंप लगा कर नियोजित करने का फैसला लिया है. हर प्रखंड के लिए अलग-अलग तिथि निर्धारित की जायेगी.
सरकार ने 33 शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में एक -एक पुस्तकालयाध्यक्ष नियुक्त करने का भी निर्णय लिया है. इसके अतिरिक्त राज्य में संविदा पर नियुक्त 225 रिटायर्ड शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए 1.94 करोड़ रुपये की कैबिनेट ने मंगलवार को मंजूरी दी. कैबिनेट की बैठक के बाद मुख्य सचिव एके सिन्हा और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव अमरजीत सिन्हा ने बताया प्राथमिक विद्यालयों में एक लाख 68 हजार पदों पर शिक्षकों का नियोजन करने का निर्णय लिया गया था.
इनमें से 41 हजार ने योगदान किया. उर्दू शिक्षकों के लिए 26 हजार पद स्वीकृत किये गये थे. पर, उर्दू में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करनेवालों की संख्या पांच हजार ही थी. 18000 पद अब भी खाली हैं. इस परीक्षा में इंटरमीडिएट में 50 अंकों का एक पेपर पढ़नेवालों को भी शामिल किया गया है. पूर्व की नियमावली में इसके लिए संशोधन करना आवश्यक था, जो किया गया है. उन्होंने बताया कि वर्तमान नियोजन नियमावली, 2012 में एक आवेदक द्वारा 20 से 30 नियोजन इकाइयों में आवेदन दिया जाता है. इसके कारण नियोजन की प्रक्रिया जटिल हो गयी. इसी तरह माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए 52 हजार पद स्वीकृत किये गये थे. इनमें छह हजार ने ही योगदान दिया है. अब तक तीन काउंसेलिंग हो चुकी है. इसके बावजूद लगभग डेढ़ लाख से अधिक पद खाली रह गये हैं.
रिक्ति से 10 गुना अभ्यर्थी बुलाये जायेंगे : प्रधान सचिव ने बताया कि बिहार पंचायत शिक्षक ( नियोजन एवं सेवा शर्त ) नियमावली, 2014, बिहार नगर शिक्षक, बिहार जिला पर्षद शिक्षक (नियोजन सेवा शर्त नियमावली, 2014 को मंजूरी दी गयी है. चौथी व पांचवीं काउंसेलिंग के लिए यह प्रावधान किया गया है कि रिक्ति से 10 गुना ज्यादा अभ्यर्थियों को कैंप में बुलाया जायेगा. कैंप में सभी मुखिया को भी आमंत्रित किया जायेगा. संशोधन नियमावली में यह प्रावधान किया गया है कि भूतपूर्व सैनिकों की विधवा को मेधा अंक में 10 अंकों का वेटेज दिया जायेगा. बिना सूचना के शिक्षक एवं अनुदेशक की अनुपस्थित रहने पर अनुपस्थित अवधि का वेतन काटा जायेगा. इसी तरह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अवैतनिक अनुमति की व्यवस्था इस संशोधित नियमावली में की गयी है.
कैबिनेट के फैसले
हर प्रखंड में लगेगा अलग- अलग तिथि को कैंप
टीइटी पास अभ्यर्थियों को मौका
खाली पदों को भरने के लिए होगी चौथी व पांचवीं काउंसेलिंग
प्राइमरी, सेकेंडरी व उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों का होगा नियोजन
उर्दू शिक्षक नियुक्ति में इंटरमीडिएट में 50 अंक हुआ अनिवार्य
भूतपूर्व सैनिकों की विधवा को मिलेगा 10 अंक का वेटेज
शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में होगी 33 पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति