23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 साल पुराने घोटाले में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी गिरफ्तार

पटना : बिहार सैन्य पुलिस के 30 साल पुराने वर्दी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने आज यहां एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. रांची की एक निचली अदालत ने इस सिलसिले में वारंट जारी किया था. सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि पिछले छह महीने से गिरफ्तारी से बच रहे रामचंद्र खान […]

पटना : बिहार सैन्य पुलिस के 30 साल पुराने वर्दी घोटाले के सिलसिले में सीबीआई ने आज यहां एक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया. रांची की एक निचली अदालत ने इस सिलसिले में वारंट जारी किया था.

सीबीआई के सूत्रों ने कहा कि पिछले छह महीने से गिरफ्तारी से बच रहे रामचंद्र खान को रांची में निचली अदालत में पेश करने के लिए वहां ले जाया गया. सूत्रों के मुताबिक सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारियों खान और राजेंद्र शर्मा समेत मामले में नौ लोग आरोपी हैं और उनके खिलाफ आईपीसी की अनेक धाराओं तथा भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत 2007 में आरोप तय किये गये थे.

आरोप है कि 1983 से 85 के दौरान बिहार सैन्य पुलिस के लिए वर्दी तथा अन्य संबंधित सामग्री खरीदने के लिए 40 लाख रुपये से अधिक की वित्तीय गड़बड़ी की गयी थी. सीबीआई ने इस मामले में 1986 में प्राथमिकी दर्ज की थी. खान उस समय एआईजी (डी) थे वहीं शर्मा बिहार सैन्य पुलिस में तत्कालीन कमांडेंट थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें