पटना: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के भारत को लेकर इंद्रधनुषी एजेंडे से असहमत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि गुजरात में जो कुछ हुआ था उसे भुलाया नहीं जा सकता है और इसकी कोई माफी कभी नहीं मिल सकती है.
पटना के एक अणेमार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर आज जनता के दरबार के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिने स्टार सलमान खान के कथन के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने वर्ष 2002 में गुजरात में हुए दंगे की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां जो कुछ हुआ था उसे भुलाया नहीं जा सकता है और इसकी कोई माफी कभी नहीं मिल सकती है.
नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश के चारों कोने को जोडने के लिए बुलेट ट्रेन चतुभरुज योजना दिए जाने के वायदे के बारे पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि आज से नहीं जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी. उस समय से ही हाई स्पीड कारिडोर की बात चल रही है इसके बारे में चर्चा हो रही है, पर वह व्यवहारिक नहीं होने के कारण मूर्त रुप नहीं ले सका है. उन्होंने कहा कि उनके रेल मंत्री बनने के पूर्व भी रेल मंत्रालय ने हाई स्पीड कारिडार परियोजना को महंगा बताया था और उनके कार्यकाल के दौरान भी उस पर बातें होती रहती थी, पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका था उनके बाद भी इस पर चर्चाएं हुई पर कार्यरुप में नहीं उतरा जा सका.