22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालूघाट राजस्व घोटाला:जदयू विधायक ने अदालत में आत्मसमर्पण किया

नवादा : बिहार के नवादा जिले में बालूघाट राजस्व घोटाला मामले में गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक कौशल यादव ने आज यहां स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण किया और उन्हें 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वर्ष 2006 में बालू घाटों के करीब दो करोड रुपये सरकारी राशि के गबन के […]

नवादा : बिहार के नवादा जिले में बालूघाट राजस्व घोटाला मामले में गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक कौशल यादव ने आज यहां स्थानीय अदालत में आत्मसमर्पण किया और उन्हें 14 दिनों की न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

वर्ष 2006 में बालू घाटों के करीब दो करोड रुपये सरकारी राशि के गबन के मामले में कौशल यादव द्वारा प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रंजीत प्रसाद के न्यायालय में आज आत्मसमर्पण करने पर दंडाधिकारी ने उनकी जमानत की अर्जी को खारिज करते हुए 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का निर्देश दिया. दंडाधिकारी के आदेश के बाद यादव को मंडल कारागार नवादा भेज दिया गया.

कौशल यादव सहित आठ लोगों पर वर्ष 2006 में बालू घाटों के राजस्व के करीब दो करोड रुपये गबन का आरोप है और इस मामले में नगर थाना में भारतीय दंड विधान की धारा 420, 467, 468, 409 और 120 बी दर्ज की गयी थी. इस मामले में विधायक की अग्रिम जमानत की अर्जी को उच्चतम न्यायालय द्वारा दो वर्ष पूर्व ही खारिज कर दिया गया था.

इस मामले में नवादा जिला खनन कार्यालय के दो कर्मचारियों को दो वर्ष पहले ही न्यायालय ने चार चार साल की सजा सुना चुकी है. बालू राजस्व गबन से जुडे एक अन्य मामले में भी कौशल यादव नवादा के एक अन्य न्यायिक दंडाधिकारी राहुल कुमार के न्यायालय में भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें