पटना: पटना और बिहार-झारखंड के कई शहरों में जल्दी ही सीएनजी स्टेशन खुलने जा रहे हैं. पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के कारण आबोहवा में फैल रहा प्रदूषण सीएनजी के इस्तेमाल से कम होगा.
सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन बिहार और झारखंड में सीएनजी की बिक्री शुरू करने जा रही है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अप्रैल महीने से पटना, रांची, जमशेदपुर, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और गया से इसकी शुरुआत हो जाएगी.
अभी पेट्रोल पंपों पर
शुरुआत में कंपनी अपने सामान्य पेट्रोल पंपों पर ही सीएनजी स्टेशन खोलेगी। इसके लिए वहां एक रैक और मशीन लगानी होगी। बाद में दिल्ली मुंबई की तर्ज पर अलग से सीएनजी स्टेशन खोले जाएंगे। इस शुरुआत के लिए कंपनी को इंतजार है बस संबंधित जिलाधिकारियों से इजाजत मिलने का.
अप्रैल में इन शहरों में सीएनजी स्टेशन खोल देंगे. सीएनजी किफायती है और प्रदूषण कम करने में मददगार भी.
नजमी, डीजीएम (रिटेल सेल्स), आईओसी
टेम्पो और सिटी बसों में सीएनजी के इस्तेमाल से पटना के पर्यावरण में खतरनाक गैसों का लेवल निश्चित रूप से कम होगा.
डॉ. नवीन कुमार, प्रदूषण नियंत्रण वैज्ञानिक, पटना
सीएनजी का इस्तेमाल
पेट्रोल और डीजल से चलने वाले परंपरागत ईंजन में इसका इस्तेमाल मुमकिन. आजकल सीएनजी इस्तेमाल के लिए तैयार नई गाड़ियां आती हैं. अलग से किट लगाकर पुरानी गाड़ियों को इसके लायक बनाया जा सकता है.