20 जनवरी को कॉलेज के कंप्यूटर सेंटर में भारत आये कोरियन स्टूडेंट्स देंगे ‘रिसर्च ऑन वाटर फिल्टरेशन’ पर प्रेजेंटेशन
कोरियन भाषा सीखने का प्रस्ताव
पटना :एनआइटी पटना से इस बार 5 स्टूडेंट्स को साउथ कोरिया के हैंडोंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी भेजा जायेगा. इसके लिए 22 जनवरी को स्टूडेंट्स से प्राप्त आवेदन के आधार पर इंटरव्यू लिया जायेगा. डीन अकेडेमिक्स डॉ एल बी राय ने बताया कि साल 2013-14 के लिए 26 अगस्त को तीन स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत यहां से गये थे. इनमे से एक आर्किटेक्चर के लास्ट इयर की स्टूडेंट है.
दो स्टूडेंट्स 20 दिसंबर को वापस गये, जबकि एक स्टूडेंट अगले सेमेस्टर में वापस आयेंगे. इसके साथ ही कॉलेज परिसर में ही इस बार बहुत जल्द कोरियन लैग्वेज सीखने के लिए सीडब्लूआरएस बिल्डिंग में क्लास शुरू कर दी जायेगी. डॉ वाय ली संस्थान की तरफ से कोरिया जाने वाले स्टूडेंट्स को विदेशी भाषा सिखायेंगे और इसके साथ अन्य लोगों को भी यह भाषा सिखाई जायेगी.
अन्य देशों संग भी शुरू होगा प्रोग्राम : पिछले साल दिसंबर में फ्रेंच राजदूत के बिहार दौरे के बाद स्टूडेंट्स के लिए फ्रांस के यूनिवर्सिटी के साथ मिल कर भी एक्सचेंज प्रोग्राम शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. इसके साथ अमेरिका सिंगापुर, जर्मनी, ब्रिटेन के साथ कई बड़े देशों के विश्वविद्यालयों हाथ मिलाने की भी कोशिश की जायेगी ताकि एनआइटी के स्टूडेंट्स को ज्यादा-से-ज्यादा ग्लोबलाइजेशन को जाने.
कोरियन लैंग्वेज को खुलेगा सेंटर : कोरियाई भाषा सीखने के लिए संस्थान के परिसर में ही सेंटर शुरू किया जा रहा है. इस बार सिलेक्टेड स्टूडेंट्स को इस भाषा का बेसिक नॉलेज लेना जरूरी होगा ताकि कोरिया जाकर उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न ङोलनी पड़े. वापस आये स्टूडेंट्स से फीडबैक लिया गया है.