23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू का रामदेव पर हमला कहा, आसाराम की तरह होगा अंजाम

पटना:योग गुरु बाबा रामदेव पर बरसते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि उनका जल्द ही वही अंजाम होगा, जो आसाराम बापू का हुआ.लालू ने बाबा रामदेव को संत के वेश में राजनीति में दिलचस्पी लेनेवाला बताया. उन्होंने कहा कि सही साधु और रामदेव जैसे नकली साधु के बीच फर्क स्थापित किया जाना जरूरी […]

पटना:योग गुरु बाबा रामदेव पर बरसते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि उनका जल्द ही वही अंजाम होगा, जो आसाराम बापू का हुआ.लालू ने बाबा रामदेव को संत के वेश में राजनीति में दिलचस्पी लेनेवाला बताया. उन्होंने कहा कि सही साधु और रामदेव जैसे नकली साधु के बीच फर्क स्थापित किया जाना जरूरी है.गौरतलब हो कि बाबा रामदेव ने नरेंद्र मोदी को समर्थन नहीं देने पर लालू प्रसाद को भगवान कृष्ण के बजाय कंस बताया था.

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जनता के बीच ऑपरेशन कानोंकान चलायेंगे. गुरुवार को अपने आवास पर अल्पसंख्यकों के लिए आयोजित दही-चूड़ा भोज के बाद उन्होंने कहा कि हम गांव-गांव में जाकर जनता के बीच सांप्रदायिक शक्तियों का भंडाफोड़ करेंगे. रैली की जगह लोगों की कान में बातें कही जायेंगी. लोगों को जनसभा में बुलाने की जगह सभी के घर-घर जायेंगे. अपने जनसंपर्क अभियान को बढ़ाने के लिए उन्होंने सोशल मीडिया में ट्विटर पर भी अपना एकाउंट खोल लिया. इसके माध्यम से वे अपना संदेश देश-दुनिया में भेजेंगे.

राहुल में पीएम की सभी खूबियां : लालू ने कहा कि प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नाम की घोषणा शुक्रवार को हो सकती है. उनमें प्रधानमंत्री बनने की सभी खूबियां हैं. वे नरेंद्र मोदी से बेहतर साबित होंगे. उन्होंने पूछा कि क्या राहुल गांधी ने किसी सांप्रदायिक दंगे को हवा देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि राहुल की तारीफ करने पर उनके विरोधी चापलूस होने का आरोप लगा सकते हैं, पर सही मायने में वे पीएम के लिए योग्य हैं.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अगले लोकसभा चुनाव में कोई मुद्दा नहीं मानते हुए लालू ने कहा कि इस प्रदेश की सभी 40 लोकसभा सीटों पर सीधा मुकाबला राजद-कांग्रेस-लोजपा गंठबंधन और भाजपा के बीच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें