27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिरैया गांव में छापेमारी, मुखिया के घर मिला हथियारों का जखीरा

बख्तियारपुर: अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी , बाढ़ राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में सालिमपुर एवं बख्तियारपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से चिरैया गांव में छापेमारी कर लोडेड पिस्तौल व भारी संख्या में कारतूस बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्र में तैयार देसी शराब भी बरामद […]

बख्तियारपुर: अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी , बाढ़ राजेंद्र कुमार भील के नेतृत्व में सालिमपुर एवं बख्तियारपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से चिरैया गांव में छापेमारी कर लोडेड पिस्तौल व भारी संख्या में कारतूस बरामद किया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने भारी मात्र में तैयार देसी शराब भी बरामद की.

इस संबंध में ग्रामीण एसपी बीएन झा ने बताया कि अपराधियों की धर-पकड़ अभियान के तहत थाना क्षेत्र के चिरैया पंचायत के मुखिया राजबल्लभ राय के यहां छापेमारी की गयी. छापेमारी में मुखिया के घर से लोडेड पिस्टल, 55 राउंड थ्री फिफ्टीन की गोली, एक थ्री नॉट थ्री व एक इनसास की गोली के साथ नाइन एमएम पिस्टल की दो मैगजीन बरामद की गयी.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि मुखिया के घर से 500 लीटर तैयार देसी शराब भी बरामद की गयी. पुलिस ने इस दौरान राजबल्लभ राय द्वारा संचालित दो शराब भट्ठियों व उसके सहयोगियों द्वारा संचालित तीन अन्य शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया. वहीं , इन शराब भट्ठियों से पांच हजार लीटर कच्चा शराब भी बरामद की गयी.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि पुलिस को देखते ही राजबल्लभ राय अपने सहयोगियों के साथ फरार हो गया. उन्होंने बताया कि वह सालिमपुर थाने का फरार आरोपित है तथा अवैध धंधे से काफी संपत्ति अजिर्त कर रखी है. उन्होंने बताया कि फरार मुखिया की अवैध कमाई का पता लगा कर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी. इस छापेमारी में बख्तियारपुर थानाप्रभारी मृत्युंजय कुमार, सालिमपुर थाना प्रभारी सुजय विद्यार्थी, एसआइ धर्मेद्र कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें