22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जल्द लिखूंगा किताब, होंगे बड़े खुलासे : लालू

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जल्द ही किताब लिखनेवाले हैं. इस किताब में वह चारा घोटाले में फंसने और राजनीतिक विरोधियों की साजिश का खुलासा करेंगे. पुस्तक में लालू प्रसाद के जीवन से जुड़े कई रोचक प्रसंग होंगे. साथ ही कई ऐसे खुलासे होंगे, जिनसे राजनीतिक हलकों में नयी बहस छिड़ सकती है. उनकी पुस्तक […]

पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद जल्द ही किताब लिखनेवाले हैं. इस किताब में वह चारा घोटाले में फंसने और राजनीतिक विरोधियों की साजिश का खुलासा करेंगे. पुस्तक में लालू प्रसाद के जीवन से जुड़े कई रोचक प्रसंग होंगे.

साथ ही कई ऐसे खुलासे होंगे, जिनसे राजनीतिक हलकों में नयी बहस छिड़ सकती है. उनकी पुस्तक में 1974 का छात्र आंदोलन और उसके बाद के राजनीतिक घटनाक्रम, आपातकाल के किस्से और मीसा के तहत जेल यात्र की चर्चा होगी.

फिलहाल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे लालू प्रसाद बुधवार को मकर संक्रांति के अवसर पर 10, सकरुलर रोड पर पहुंची भीड़ से काफी उत्साहित दिखे. पत्नी राबड़ी देवी और उनके दोनों पुत्रों- तेजप्रताप व तेजस्वी यादव ने भी पिता का साथ दिया. आवास पर दिन भर लालू कार्यकर्ताओं से मिलते रहे. झारखंड सरकार की मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी कोडरमा से उनसे मिलने पहुंची थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें