पटना: चुनावी आहट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को दही-चूड़ा का भोज खाने भाजपा विधायक विजय कुमार मिश्र के हार्डिग रोड स्थित आवास पहुंचे. भाजपा विधायक के आवास पर मुख्यमंत्री के पहुंचने के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री ललित नारायण मिश्र के बेटे विजय कुमार मिश्र दरभंगा से सांसद रहचुके हैं.
मिथिलांचल की राजनीति में इस परिवार की दखल रही है. श्री मिश्र ने कहा कि मुख्यमंत्री को मैंने नहीं, बल्कि मेरे बेटे ने बुलाया था. उनके पुत्र ऋषि जदयू के प्रदेश महासचिव हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के विकास कार्यो के साथ हूं.
यह बात मैंने पहले भी कही थी, आज भी कह रहा हूं. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक, विधायक इजहार अहमद, विधान पार्षद संजय सिंह, राज्य योजना पर्षद के सदस्य संजय झा, डॉ गोपाल प्रसाद सिन्हा, जदयू महासचिव छोटू सिंह, चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, नंदकिशोर कुशवाहा आदि नेता भी उपस्थित थे.
सीएम ने मकर संक्रांति, लोहड़ी व ईद-ए-मिलाद उन नबी की बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य की जनता को मकर संक्रांति, लोहड़ी व ईद-ए-मिलाद उन नबी की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति व लोहड़ी पर्व लोगों के लिए सुख, शांति व समृद्धि लायेगी. इससे परस्पर प्रेम और सद्भाव बढ़ता है. उन्होंने कहा कि नवी ए करीम सल्ललालाहो अलैहे बसल्लम की तालीम पूरे मानव समाज के फलाह, तरक्की और खुशानदी के लिए थी. वे रहमतुल आलमीन थे. उनका पैगाम प्रेम, सहिष्णुता, शांति एवं विश्व बंधुत्व का था.
दिल्ली में पासवान के घर भोज
प्रदेश जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बिहार में विकास की गाड़ी का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंजन हैं और उन्हें रामविलास पासवान का साथ गार्ड के रूप में मिलेगा, तो राज्य का भला होगा. श्री पासवान के दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर मंगलवार को दही-चूड़ा भोज में श्री सिंह शामिल हुए. भोज में शामिल होने के लिए प्रदेश लोजपा अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान भी पहुंचे. इधर, लोजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित भोज में डॉ सत्यानंद शर्मा, रोहित कुमार सिंह, विष्णु पासवान, दीनानाथ क्रांति, ललन कुमार चंद्रवंशी, राजेंद्र विश्वकर्मा, रंजीत कुमार, सौलत राही, वर्मा कुमार, सुनील पासवान, अनंत कुमार गुप्ता, अनिल कुमार पासवान, राजेश गुंजन आदि शामिल हुए.
लालू व वशिष्ठ आज देंगे भोज
बुधवार को राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने आवास 10 सकरुलर रोड व जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह पटना क्लब में चूड़ा-दही भोज का आयोजन करेंगे. जदयू अध्यक्ष द्वारा दिये जानेवाले भोज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा सभी सांसद, मंत्री, विधायक व विधान पार्षद शामिल होंगे.
भोज के बहाने संभावित चुनावी गंठबंधन पर चर्चा होगी. जदयू के कुछ नेताओं का कहना है कि अंतत: लोजपा व कांग्रेस जदयू के साथ चुनावी गंठबंधन करेगी. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने भोज के बहाने सभी नेताओं को अपने आवास पर बुलाया है. वहां पहले से ही बैठक निर्धारित है. वैसे कहा जा रहा है कि मुख्य रूप से 23 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में प्रस्तावित रैली की तैयारी को लेकर रणनीति तय की जायेगी.