24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फरवरी से बदल जायेगा राशन कार्ड का स्वरूप

पटना: अगर समय के अनुसार सारा काम पूरा हुआ, तो फरवरी से राशन कार्ड का स्वरूप बदल जायेगा. फिलहाल पटना जिले में 13 लाख 96 हजार 528 लाभार्थी राशन व केरोसिन कूपन का उपयोग कर रहे हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद केवल पात्र परिवार नये राशन कार्ड के हकदार होंगे. नये […]

पटना: अगर समय के अनुसार सारा काम पूरा हुआ, तो फरवरी से राशन कार्ड का स्वरूप बदल जायेगा. फिलहाल पटना जिले में 13 लाख 96 हजार 528 लाभार्थी राशन व केरोसिन कूपन का उपयोग कर रहे हैं. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम लागू होने के बाद केवल पात्र परिवार नये राशन कार्ड के हकदार होंगे. नये अधिनियम में बीपीएल और एपीएल कार्ड खत्म हो जायेंगे. केवल पात्र परिवार व अंत्योदय योजना में शामिल परिवार लाभ के हकदार होंगे. शहरी क्षेत्रों के पात्र परिवारों का चयन नगर विकास विभाग व ग्रामीण क्षेत्रों में पात्र परिवारों का

चयन ग्रामीण विकास विभाग कर रहा है. जिला ग्रामीण विकास अभिकरण प्राप्त आपत्ति सूची का निराकरण कर रहा है. इसके बाद संशोधित सूची के अनुसार पात्र परिवारों का चयन होगा. इसके बाद चयनित परिवारों को नया राशन कार्ड प्राप्त होगा.

ऐसा होगा नया राशन कार्ड : खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने नया राशन कार्ड का नमूना तैयार किया है. 21 सेमी लंबा व 15 सेमी चौड़ा 12 पृष्ठों का राशन कार्ड होगा. इसका कवर पृष्ठ 300 जीएसएम प्लास्टिक कोटेड कागज ग्रे कलर का होगा. कार्ड के अंदर की मोटाई 75 जीएसएम होगी. दो पृष्ठों में पंचायतवार/शहरी क्षेत्र के साथ परिवार/हाउस होल्डवार का ब्योरा होगा. पटना जिले के लिए राशन कार्ड तैयार करने लिए 24 जनवरी तक टेंडर भरने का काम होगा और उसी दिन जिला क्रय समिति के समक्ष टेंडर खुलेगा.

जिला में 13 लाख राशन व किरासन कूपन का ले रहे लाभ : पटना जिले में शहरी अनुभाजन क्षेत्र में एक लाख 99 हजार 16 बीपीएल, अंत्योदय अन्न योजना 24 हजार 665, अन्नपूर्णा योजना 2804 व 3 लाख 94 हजार 424 एपीएल लाभार्थी हैं. बीपीएल, अंत्योदय व अन्नपूर्णा योजना के लाभार्थियों को गेंहू, चावल व केरोसिन सस्ती दर पर मिलते है. एपीएल को केवल केरोसिन मिलता है.

अनुमंडल बीपीएल एपीएल अंत्योदय

पटना सदर

(ग्रामीण) 22963 34467 6161

दानापुर 65904 100391 18001

पालीगंज 49037 67759 13538

मसौढ़ी 69765 43475 17995

बाढ़ 78964 97137 21656

पटना सिटी 29190 31151 8073

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें