Advertisement
चार कट्टा व आठ कारतूस के साथ सेविकापति धराया
शेखपुरा. टाउन थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एक सत्तू की दुकान में छापेमारी कर चार देशी कट्टा व नौ कारतूस के साथ सेविकापति को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सत्तू कारोबारी सह सेविका पति सुनील कुमार नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर स्थित झींगनगर का रहनेवाला है. आरोपित शेखपुरा शहर के गोला रोड स्थित अपने […]
शेखपुरा. टाउन थाना क्षेत्र के गोला रोड स्थित एक सत्तू की दुकान में छापेमारी कर चार देशी कट्टा व नौ कारतूस के साथ सेविकापति को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार सत्तू कारोबारी सह सेविका पति सुनील कुमार नालंदा जिले के बिहारशरीफ शहर स्थित झींगनगर का रहनेवाला है. आरोपित शेखपुरा शहर के गोला रोड स्थित अपने ससुर डोमू साव के घर में कई वर्षो से रह कर सत्तू का कारोबार करता था.
एएसपी मृत्युंजय चौधरी ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर टाउन थानाध्यक्ष कुंदन कुमार एवं आनंद मिश्र के नेतृत्व में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान एक पॉलीथिन में लपेट कर आरोपित की दुकान में चार देशी कट्टा एवं आठ कारतूस बरामद किये गये. श्री चौधरी ने बताया कि आरोपित के द्वारा अवैध हथियार का किसी आपराधिक कार्य के लिए इस्तेमाल किया जाना था अथवा हथियार के कारोबार करने के दृष्टिकोण से. इस मामले की छानबीन जारी है. उन्होंने बताया कि शेखपुरा के बुधौली गांव में हुए अवैध गन फैक्टरी के उद्भेदन के बाद पुलिस काफी चौकस है. इसी का नतीजा सोमवार की सुबह बरामद अवैध हथियार है. इधर गिरफ्तार कारोबारी के परिजनों ने बताया कि उन्हें साजिश के तहत नाकाम हथियार को दुकान में छुपाया और पुलिस को सूचना देकर छापेमारी करवायी. परिजनों ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement