22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घंटे तक ठप रहा आवागमन

बखरी(नगर). पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को एआइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आंबेडकर चौक पर सड़क जाम कर बखरी-खगड़िया व बखरी-मंझौल पथ पर आवागमन को ठप कर दिया. लगभग दो घंटे तक हुए जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सभा को संबोधित […]

बखरी(नगर). पटना में प्रदर्शनकारी छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को एआइएसएफ के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आंबेडकर चौक पर सड़क जाम कर बखरी-खगड़िया व बखरी-मंझौल पथ पर आवागमन को ठप कर दिया. लगभग दो घंटे तक हुए जाम के कारण सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सभा को संबोधित करते हुए यूथ फेडरेशन के प्रखंड अध्यक्ष संजय राय ने कहा कि नीतीश के शासनकाल में लोकतांत्रिक मूल्यों पर भी हमला बोला जा रहा है. अपनी मांगों व हक को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर भी बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया जाता है. और तो और मारपीट के बाद इन छात्रों को जेल में बंद भी कर दिया जाता है. उन्होंने कहा कि सरकार अविलंब निदरेष छात्रों को रिहा करे, अन्यथा छात्र युवा अपने साथियों की रिहाई के लिए जुझारू आंदोलन करेंगे. इस मौके पर जितेंद्र जीतु, बलराम स्वर्णकार भाकपा नेता सूर्यकांत पासवान सहित बड़ी संख्या में छात्र युवा मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें