27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिलान्यास ही नहीं, काम भी पूरा करते हैं

किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अब लाठी में तेल पिलाने का समय नहीं बल्कि कलम में स्याही भरने का समय है. हम सिर्फ शिलान्यास ही नहीं करते हैं, बल्कि कार्य का शुभारंभ भी करते हैं. वे शनिवार को किशनगंज के पोठिया प्रखंड […]

किशनगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इशारों-इशारों में राजद प्रमुख लालू प्रसाद पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि अब लाठी में तेल पिलाने का समय नहीं बल्कि कलम में स्याही भरने का समय है. हम सिर्फ शिलान्यास ही नहीं करते हैं, बल्कि कार्य का शुभारंभ भी करते हैं.

वे शनिवार को किशनगंज के पोठिया प्रखंड के अर्राबाड़ी गांव स्थित कृषि विभाग की महत्वाकांक्षी योजना कृषि महाविद्यालय के निर्माण कार्य के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे. श्री कुमार ने कहा कि महानंदा के किनारे कृषि रोड मैप एवं कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान की बढ़ती मांग के अनुरूप यह महाविद्यालय होगा. यह राज्य ही नहीं बल्कि पूरे देश में एक अनोखा कृषि महाविद्यालय होगा.

कृषि से संबंधित विभिन्न निकाय जैसे कृषि विज्ञान, कृषि अभियंत्रण, कृषि किट विज्ञान, कृषि विज्ञान एवं जलवायु अनुकूलता, कृषि विज्ञान एवं डेयरी उद्योग, बागवानी, भूमि विज्ञान एवं कृषि रसायन आदि के निर्माण से संबंधित विधाओं की अत्याधुनिक शिक्षा दी जायेगी.

उन्होंने कहा कि कृषि विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को प्रति माह दो हजार रुपये और छह हजार रुपये प्रति वर्ष पुस्तक व अन्य सामग्री खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जायेंगे. उन्होंने उपस्थित लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि 24 माह में निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि 800 सौ करोड़ की लागत से निर्माण कार्य होगा और महानंदा नदी से बचाव के लिए 125 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जायेगी. उन्होंने कहा कि महानंदा नदी के किनारे महाविद्यालय को आकर्षक बनाया जायेगा, ताकि टूरिज्म के लिए यह इलाका एक बेहतर विकल्प साबित हो सके. यह महाविद्यालय पूरे बिहार ही नहीं वरन पूरे देश के लिए उपयोगी साबित होगा.

वहीं कुछ लोगों द्वारा महानंदा नदी पर निश्चितपुर गांव के समीप और डोक नदी पर खरखरी के समीप पुल निर्माण की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिन मांगे ही मैंने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी को जमीन और अर्राबाड़ी में कृषि महाविद्यालय की सौगात दी है. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को भेजेंगे और जरूरी होगा तो मान भी लेंगे. उन्होंने कहा कि सूरजापुरियों को एनेक्सर वन में शामिल करने की मांग पर विचार के लिए अत्यंत पिछड़ा आयोग की राय ली जायेगी. उन्होंने कहा कि मेरी भी इच्छा है कि सूरजापुरियों को न्याय मिले. कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने की.

इस मौके पर, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, पथ निर्माण मंत्री दामोदर राउत, विधायक नौशाद आलम, सरफराज आलम, लेसी सिंह, दुलाल चंद्र गोस्वामी, एमएलसी डॉ दिलीप कुमार जायसवाल, मंजर आलम, जिप अध्यक्ष कमरूल होदा, जदयू जिलाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, प्रो मुसब्बीर आलम, प्रो बुलंद अख्तर हासमी, नप अध्यक्षा आची देवी जैन के अलावे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अंजनी कुमर सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव चंचल कुमार सिंह, कृषि सचिव विवेक कुमार सिंह, सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एमएल चौधरी, बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक गंगा कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें