Advertisement
अधीक्षण अभियंता का किया घेराव
छपरा. सांसद राजीव प्रताप रूडी की निधि से जिले में एक करोड़ पचपन लाख बहत्तर हजार चार सौ बानवे रुपये की लागत से अनुशंसित 38 ट्रांसफॉर्मर लगाने में सत्ता पक्ष के इशारे पर जान बूझ कर टाल मटोल किया जा रहा है. उक्त बातें भाजपा के राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को […]
छपरा.
सांसद राजीव प्रताप रूडी की निधि से जिले में एक करोड़ पचपन लाख बहत्तर हजार चार सौ बानवे रुपये की लागत से अनुशंसित 38 ट्रांसफॉर्मर लगाने में सत्ता पक्ष के इशारे पर जान बूझ कर टाल मटोल किया जा रहा है. उक्त बातें भाजपा के राज्य परिषद सदस्य राकेश कुमार सिंह ने शनिवार को विद्युत कंपनी के अधीक्षण अभियंता के घेराव के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि सांसद ने जिले में 38 स्थानों पर ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत अनुशंसा की थी, जबकि इसकी प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात विगत 10 नवंबर को योजना की 30 फीसद राशि एक करोड़ चौबीस लाख पचपन हजार रुपये विमुक्त कर दिये गये थे. उक्त राशि आरटीजीएस के माध्यम से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित भी किया जा चुका है. श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री, यहां के जदयू के विधायक व नेता इतनी बड़ी राशि विद्युत सुधार के लिए दिये जाने पर बौखला गये हैं और उनके इशारे पर ट्रांसफॉर्मर लगाने के कार्य को जान बूझ कर नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके उलट सत्ता पक्ष के विधायकों द्वारा अनुशंसित ट्रांसफॉर्मर लगवाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनके साथ प्रतिनिधिमंडल ने अधीक्षण अभियंता से भेंट की तो उन्होंने कार्य कराने को आश्वासन दिया. लोगों में इस दोहरे व्यवहार से काफी रोष है. यदि तीन दिनों में कार्रवाई नहीं होती है तो आंदोलन शुरू करते हुए जिले के विभिन्न स्थानों पर सड़क जाम कर दिया जायेगा. श्री सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल में ब्रजेश सिंह, रणधीर सिंह, बब्लू सिंह, सुमन चौधरी, दिनेश साह, मुकेश गिरि, छोटू सिंह, विक्की कुमार, मौजी राम, विक्रम राम, श्रवण कुमार व चंद्रभूषण आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement