जीरादेई (सीवान).
अपनी मजदूरी मांगने गये युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतक की पत्नी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष अखिलेश्वर कुमार मिश्र ने बताया कि जामापुर के रामजीत पासवान के 40 वर्षीय पुत्र टुनटुन पासवान की हत्या का मामला सामने आया है. प्राथमिकी के अनुसार शुक्रवार को टुनटुन थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी मो. शाहिद के घर अपनी बाकी मजदूरी मांगने गया था. इसी दौरान तू-तू-मैं-मैं से मामला मारपीट तक पहुंच गया और शाहिद ने अपने अन्य लोग के साथ मिल कर टुनटुन की पिटाई कर उसे अधमरा कर टेंपो में लाद कर उसके घर भेज दिया. घर पहुंचते ही टुनटुन की मौत हो गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक की पत्नी कुमारी देवी के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर गयी है जिसमें मो शाहिद समेत 10 अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम है.