28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झड़प के बाद बढ़ा तनाव, थानेदार निलंबित

उचकागांव (गोपालगंज). क्रि क ेट खेलने के दौरान शुक्रवार शाम में हुई हिंसक झड़प के बाद उचकागांव में तनाव पैदा हो गया. इस मामले में उचकागांव के थानेदार सत्येंद्र चौधरी को लापरवाही के कारण पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने निलंबित कर दिया है. नगर थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार को उचकागांव […]

उचकागांव (गोपालगंज). क्रि क ेट खेलने के दौरान शुक्रवार शाम में हुई हिंसक झड़प के बाद उचकागांव में तनाव पैदा हो गया. इस मामले में उचकागांव के थानेदार सत्येंद्र चौधरी को लापरवाही के कारण पुलिस कप्तान डॉ विनोद कुमार चौधरी ने निलंबित कर दिया है. नगर थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर गौतम कुमार को उचकागांव की कमान सौंपी गयी है. तनाव को देखते हुए वरीय अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण मोहन प्रसाद, एसडीपीओ कमलाकांत प्रसाद, मीरगंज के इंस्पेक्टर ददन सिंह, उचकागांव के अंचल पदाधिकारी सुशील कुमार, अनि ब्रजभूषण सिंह एवं मिथलेश सिंह पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर दोनों पक्षों के बीच सद्भाव कायम करने का प्रयास कर रहे हैं. स्थिति नियंत्रणमें है. बताते चलें कि शुक्रवार की शाम उचकागांव थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव में क्रि केट खेलने के दौरान चाकूबाजी में 19 वर्षीय प्रियांशु कुमार तथा सद्दाम हुसैन के बीच हो गयी थी, जिसमें प्रियांशु कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना शाम के तीन बजे हुई. घायलावस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने सदर अस्पताल में पहुंच कर दोनों घायल युवकों के परिजनों के बयान पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की. घटना की जानकारी पुलिस कप्तान को रात के नौ बजे तक थानेदार ने नहीं दी थी.इस बीच जब पुलिस कप्तान को घटना की जानकारी मिली तो थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की गयी और अधिकारियों को मौके पर भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें