जयपुर/ पटना: मानव तस्करी निरोधक इकाई ने आज राजस्थान बाल अधिकार सरंक्षण समिति के सहयोग से कोतवाली थाना इलाके से 52 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया गया.मानव तस्करी विरोधी इकाई के प्रभारी अरविन्द के नेतृत्व में की गई संयुक्त कार्रवाई कल्याण जी के रास्ते में तीन मकानों में की गई जहां 14 साल से कम उम्र के 52 बच्चे इन तीन घरों में चुड़ी बनाने का काम कर रहे थे.
सभी बच्चे बिहार राज्य के है. इनमें 20 बच्चे समस्तीपुर से, 8 वैशाली, 12 बेगुसराय, 2 सीतामणी एवं 10 दरभंगा जिले के विभिन्न गांवों के रहने वाले है, जहां से दलालों के माध्यम से इन बच्चों को जयपुर लाया गया था. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान कारखाना मालिक ने बच्चों को मकान के तहखाना, प्लास्टिक के बोरों में छिपा दिया था, जहां से बच्चों को बाहर निकाला गया.