पटना: दुल्हिन बाजार के राम उदय कुमार एक साल से नकल बजाप्ता व दाखिल-खारिज नहीं मिलने की शिकायत लेकर जिलाधिकारी के जनता दरबार में पहुंचे. उन्होंने जिलाधिकारी से मिल कर नकल बजाप्ता व दाखिल-खारिज दुल्हिन बाजार के अंचलाधिकारी से दिलाने का आग्रह किया. जिलाधिकारी को दिये गये आवेदन में कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने 23 नवंबर व 19 दिसंबर, 2013 को भी गुहार लगायी थी.
इसके बाद भी अंचलाधिकारी ने इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की. कुमार ने कहा कि अंचलाधिकारी ने किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज नहीं की है. फिर भी उनका दाखिल-खारिज स्वीकृत होकर नहीं मिला है. अपने आवेदन में उन्होंने आरोप लगाया कि अंचलाधिकारी की मंशा कुछ और है. जिलाधिकारी के निर्देश पर जन शिकायत कोषांग की प्रभारी विनीता ने अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर काम निष्पादित करने को कहा.
नहीं मिली छात्रवृत्ति : मानस नयापानपुर, अकिलपुर के छात्र धनपत कुमार ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत लेकर जिलाधिकारी के पास पहुंचे थे. जिला कल्याण पदाधिकारी ने उसे देखते ही बीच में ही उसे छात्रवृत्ति की राशि भुगतान कर देने की बात कही. लेकिन कुमार को वह राशि नहीं मिली. श्री कुमार बिहार इंस्टीच्यूट ऑफ लॉ पटना के छात्र हैं. छात्रवृत्ति के लिए आवेदन दिया था.
आवेदन स्वीकृत होने के बाद भी राशि नहीं मिली है.
रास्ता दिलाने की मांग : हनुमानचक, नया टोला पटना सिटी से आये लोगों ने जिलाधिकारी से मिल कर रास्ता की मांग की. आम आदमी पार्टी के पटना जिला संयोजक राम जतन चौधरी के नेतृत्व में आये लोगों ने कहा कि रेलवे लाइन पार कर आना-जाना पड़ता है. इससे अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. पिछले एक साल से रास्ता उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है.
जिलाधिकारी के जनता दरबार में लगभग 90 फरियादी अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. इनमें भूमि विवाद, पेंशन राशि नहीं मिलने सहित कई समस्याओं को लेकर पहुंचे थे. जिलाधिकारी ने समस्याओं को सुन कर संबंधित अधिकारियों को निष्पादन का निर्देश दिया.