बेगूसराय (नगर).
भारत गैस एजेंसी के विरोध में बुधवार को सैकड़ों उपभोक्ताओं ने शहर के ट्रैफिक चौक स्थित एनएच 31 को जाम कर दिया. इससे लगभग डेढ़ घंटे तक आवागमन ठप रहा. उपभोक्ताओं का आरोप था कि भारत गैस एजेंसी के द्वारा लगातार हमलोगों के साथ मनमानी की जा रही है. गैस की कालाबाजारी खुलेआम की जाती है. प्रत्येक दिन गैस लेने पहुंचनेवाले लोगों को बिना गैस के ही वापस लौटा दिया जाता है. नतीजा है कि हमलोगों की परेशानी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. इस मौके पर उपभोक्ताओं ने कहा कि कई बार विभाग से लेकर जिला प्रशासन तक शिकायत की गयी, लेकिन अभी तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं हो पायी है. इस मौके पर एनएच 31 को जाम कर रहे उपभोक्ता गैस की कालाबाजारी बंद करने, उपभोक्ताओं को सही समय पर गैस उपलब्ध कराने, वर्तमान में भारत गैस एजेंसी के संचालक का लाइसेंस रद्द करने समेत अन्य समस्याओं को दूर करने की मांग कर रहे थे. बाद में बेगूसराय के अंचलाधिकारी के द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए तब जाकर सड़क जाम समाप्त हुआ.