22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकुंठपुर में मां-बेटे की गोली मार कर हत्या

बैकुंठपुर (गोपालगंज) बैकुंठपुर थाने के बसहा गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने मां व बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर रात में ही थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल तथा सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने मौके पर जाकर लोगों से जानकारी ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. […]

बैकुंठपुर (गोपालगंज)

बैकुंठपुर थाने के बसहा गांव में मंगलवार की देर रात अपराधियों ने मां व बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर रात में ही थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल तथा सब-इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने मौके पर जाकर लोगों से जानकारी ली. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में मृत महिला के नाती अरविंद साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

एएसपी अनिल कुमार ने बुधवार की सुबह घटनास्थल पर जाकर लोगों से जानकारी ली. परिजनों ने पुलिस को बताया कि बरौली थाने के सिसई गांव के स्व बिगू साह की विधवा धनेश्वरी कुंवर (90 वर्ष) अपने बेटे धर्मनाथ साह (65 वर्ष) के साथ बसहां में अपनी बेटी रमावती के साथ रहती थी. आरोप है कि धनेश्वरी की जमीन को सिसई गांव के नागेंद्र प्रसाद गुप्ता ने दूसरी महिला को खड़ा कर अपने बहनोई कतालपुर सेमर टोले के शत्रुघ्न साह के नाम करा लिया था. इस मामले में धनेश्वरी ने मुकदमा भी किया था. हत्या की आशंका से धनेश्वरी बेटे धर्मनाथ के साथ अपनी बेटी के साथ रहने लगी थी. पुलिस शत्रुघ्न साह व नागेंद्र गुप्ता की तलाश में छापेमारी कर रही है. एसपी डॉ विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि जमीन हड़पने की नीयत से दोनों की हत्या करने की बात सामने आयी है. मामले की जांच की जा रही है.

अपनों ने ही रची हत्या की साजिश!

मंगलवार की रात फायरिंग की आवाज सुन कर बसहां गांव के ग्रामीणों के रोंगटे खड़े हो गये. किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से सभी सहम गये. ग्रामीणों को जब खबर मिली की दो लोगों की हत्या की गयी है तो बसहां वासियों में भय व्याप्त हो गया, लेकिन जब लोगों को पता चला कि बुजुर्ग मां -बेटे की हत्या की गयी है तो लोग स्तब्ध रह गये. बता दें कि मंगलवार की रात्रि 12 बजे 90 वर्षीय धनेश्वरी कुंवर एवं उसके 65 वर्षीय धर्मनाथ साह की मंगलवार की रात्रि सोयी अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी . हत्या के बाद अभी भी गांव में सन्नाटा पसरा है. धनेश्वरी एवं धर्मनाथ मूल रूप से बरौली के सिसई के निवासी हैं. धनेश्वरी एक पिछले वर्ष से अपने बेटे सहित दामाद के घर बसहां आ गयी थी और अपना जीवन बसर कर रही थी. वहीं ग्रामीण इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं ,लेकिन आखिर यह हत्या क्यों हुई यह सवाल ग्रामीणों में कौंध रहा है.

धनेश्वरी को बेटे की हत्या की थी आशंका

आखिरकार माफियाओं और मौत का भय धनेश्वरी के लिए सत्य साबित हुई. बेटी दामाद का घर भी धनेश्वरी के लिए महफूज साबित न हो सका .मंगलवार की रात्रि मां सहित बेटे को भी अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया .धनेश्वरी कुंवर गुलत बरौली थाना के सिसई गांव की निवासी है, जिसे मा. एक लड़का धर्मनाथ और एक पुत्री थी .पुत्री की शादी वह बैकुंठपुर के बसहां में कर दी. बेटा धर्मनाथ का विवाह नहीं हो सका .धनेश्वरी की बेटी की मृत्यु पांच वर्ष पूर्व में हो गयी . 88 वर्ष के उम्र में भी धनेश्वरी को हमेशा अपने 55 वर्षीय बेटे धर्मनाथ के जान को लेकर चिंता बनी रहती थी. उम्र और हालात से कमजोर होती धनेश्वरी बेटे के जान की सलामती के लिए बेटे को लेकर अपने इकलौते दामाद छोटे लाल साह के घर एक वर्ष पूर्व चली गयी.

इस बीच धनेश्वरी के लगभग दो बीघे से अधिक जमीन फर्जीवाड़ा कर रजिस्ट्री करा ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें