18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रकाशोत्सव में खिंचीं तलवारें

पटना सिटी. खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 347वंे प्रकाश उत्सव को लेकर बनाये गये विशेष पंडाल के मंच पर मंगलवार सुबह तलवारें खिंच गयीं और धक्का-मुक्की की गयी. इसमें जत्थेदार समेत चार लोग घायल हो गये, वही पंडाल में अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच परिसर में ही मौजूद चौक थानेदार […]

पटना सिटी. खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज के 347वंे प्रकाश उत्सव को लेकर बनाये गये विशेष पंडाल के मंच पर मंगलवार सुबह तलवारें खिंच गयीं और धक्का-मुक्की की गयी.

इसमें जत्थेदार समेत चार लोग घायल हो गये, वही पंडाल में अफरा-तफरी मच गयी. इसी बीच परिसर में ही मौजूद चौक थानेदार पुष्कर कुमार पुलिस बल के साथ अंदर पहुंचे और मामले को शांत कराया. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर एसएसपी व सिटी एसपी समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और मामले को शांत कराया. हालांकि, घटना को ले तख्त साहिब में तनातनी का माहौल बना है.

विवाद उस समय शुरू हुआ, जब विशेष पंडाल में सजे दीवान के प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार चरणजीत सिंह ने 2017 में मनाये जाने वाले 350 वां श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाशोत्सव के लिए नादेड़ साहिब के गं्रथी को तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी के रूप में ज्ञानी प्रताप सिंह के नाम की घोषणा की, जिसका जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह ने विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग तलवारें निकाल लीं. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के साथ रैप के जवानों को तख्त साहिब में तैनात किया गया है. चौक थाने में प्रबंधक कमेटी के पांचों पदाधिकारियों व जत्थेदार को बुला कर सुलह कराने का प्रयास किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें