Advertisement
सोनपुर में जदयू नेता की गाड़ी पर बमों से हमला
सोनपुर (छपरा) सोनपुर थाने के गोविंदचक रेलवे ढाले के पास मंगलवार को जदयू नेता शशिभूषण सिंह की गाड़ी पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बमों से हमला किया. इसमें शशिभूषण, उनकी पत्नी ज्ञांति देवी व ड्राइवर घायल हो गये. घटना शाम पांच बजे के आसपास की है. इस मामले में शशिभूषण सिंह ने तीन नामजद व […]
सोनपुर (छपरा)
सोनपुर थाने के गोविंदचक रेलवे ढाले के पास मंगलवार को जदयू नेता शशिभूषण सिंह की गाड़ी पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने बमों से हमला किया. इसमें शशिभूषण, उनकी पत्नी ज्ञांति देवी व ड्राइवर घायल हो गये. घटना शाम पांच बजे के आसपास की है. इस मामले में शशिभूषण सिंह ने तीन नामजद व सात अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. अवतार नगर थाने के बसंत निवासी शशिभूषण सिंह अपनी पत्नी, भाई के पुत्र समेत छह लोगों के साथ पटना जा रहे थे. इसी दौरान जब उनकी गाड़ी गोविंदचक ढाले के पास पहुंची, तो अपराधियों ने उनकी स्कॉर्पियो पर बमों से हमला कर दिया. तीन बम ढाले के पश्चिम एवं दो बम ढाले के पूरब गाड़ी पहुंचने पर फेंके गये. जब तक वे लोग कुछ समझ पाते, तब तक अपराधी बम विस्फोट कर फरार हो गये थे. विस्फोट से ड्राइवर का हाथ जख्मी हो गया. शशिभूषण सिंह तथा उनकी पत्नी भी आंशिक रूप से घायल हो गये. घायलों को सोनपुर रेफरल अस्पताल लाया गया और इलाज कराया गया.
इस संबंध में शशिभूषण सिंह ने नकटा दियारे के सुधीर राय, अवतार नगर थाने के रामगढ़ा के महेश राय, गड़खा खारीपाकर के वकील राय को नामजद एवं सात अज्ञात के खिलाफ सोनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. साजिशकर्ता के रूप में शशिभूषण सिंह ने खुशबू कुमारी पर भी संदेह व्यक्त किया है और कहा है कि अपराधियों को वही उनकी गतिविधियों की सूचना देती है.
मालूम हो कि शशिभूषण सिंह के छोटे भाई की हत्या छपरा में 22 जुलाई, 2011 को महाराजगंज के तत्कालीन सांसद उमाशंकर सिंह के आवास पर दिनदहाड़े एके 47 से गोली मार कर कर दी गयी थी. घटना में दो अन्य लोग भी मारे गये थे. शशिभूषण सिंह माओवादियों व अपराधियों के भी टारगेट में माने जाते हैं. श्री सिंह पर कई मुकदमे भी दर्ज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement