पटना:वर्ष 2014 का पहला जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम सोमवार को होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुलिस, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और निबंधन विभाग से जुड़ी समस्याओं व शिकायतों को सुनेंगे और उनका निबटारा करेंगे.
कार्यक्रम में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रमई राम, निबंधन एवं उत्पाद व मद्य निषेध मंत्री बिजेंद्र यादव, गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी, डीजीपी अभयानंद और निबंधन एवं उत्पाद सचिव संदीप पौंड्रिक समेत कई अधिकारी भाग लेंगे. कार्यक्रम पूर्वाह्न् 11 बजे से शुरू होगा. निबंधन सुबह छह बजे से शुरू होगा.