पटना: गुरुवार को राजधानी एक्सप्रेस से पटना लौट रही पीएमसीएच की महिला डॉक्टर को रेलकर्मियों द्वारा परोसे गये खाने में कीड़ा मिला. उन्होंने ट्रेन अधीक्षक से लेकर पटना जंकशन स्टेशन मास्टर तक से इसकी शिकायत की, लेकिन 48 घंटे के बाद भी इस मामले में रेलवे की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
जानकारी के अनुसार, पीएमसीएच की महिला डॉक्टर प्रेरणा प्रियदर्शी गुरुवार को ए-वन बोगी के सीट नंबर 41 पर राजधानी एक्सप्रेस से नयी दिल्ली से पटना लौट रही थी. ट्रेन में कैटरिंग स्टाफ ने शाम सात बजे उन्हें शाकाहारी भोजन उपलब्ध कराया. भोजन करने के दौरान अचानक प्रेरणा का ध्यान सब्जी पर गया, तो उसमें मरा हुआ एक बड़ा कीड़ा दिखायी पड़ा. इसकी शिकायत उन्होंने तत्काल टीटीइ से की. टीटीइ ने कैटरिंग मैनेजर से शिकायत करने के साथ ही गार्ड के पास उपलब्ध शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराने की बात कही.
चार घंटे बाद दी गयी शिकायत पुस्तिका
खाने में कीड़ा मिलने पर डॉ प्रेरणा ने कैटरिंग कर्मचारी से मैनेजर को बुलाने और शिकायत पुस्तिका मांगी. लेकिन, शिकायत के दो घंटे बाद रात नौ बजे कैटरिंग मैनेजर आया. भोजन दिखाने के बाद जब प्रेरणा ने शिकायत पुस्तिका की मांग की, तो कैटरिंग मैनेजर दूसरा भोजन उपलब्ध करा कर मामले को खत्म करने की बात कहने लगा. लेकिन, डॉ प्रेरणा शिकायत पुस्तिका में शिकायत दर्ज कराने पर अड़ी रही. तब रात के ग्यारह बजे कैटरिंग मैनेजर ने शिकायत पुस्तिका उपलब्ध करायी.
कैटरिंग द्वारा यात्रियों को कीड़ायुक्त दिये जानेवाले भोजन के शिकायत की जांच की जायेगी. दोषियों के खिलाफ उचित विभागीय कार्रवाई होगी.
अभिताभ प्रभाकर, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल