पटना: शहरी जीवन स्तर, स्वास्थ्य-सुरक्षा के मानक, शिक्षा और योजनाबद्ध तरीके से बसी आवासीय कॉलोनी के मामले में पटना देश के 50 शहरों में सबसे निचले पायदान पर है. पटना से बेहतर स्थिति रायपुर, आसनसोल, आगरा और कानपुर की है. यह खुलासा हुआ है द इंस्टीट्यूट फॉर कंपीटिटिवनेस इंडिया की सर्वे रिपोर्ट में.
आठ मानकों के आधार पर तैयार विस्तृत सर्वे रिपोर्ट को 25 जनवरी को जारी किया जायेगा. हार्वर्ड विवि के मॉडल पर 50 शहरों की रिपोर्ट तैयार की गयी है. हार्वर्ड के प्रो माइकल इ पोर्टर और विलियम लारेंस इसे तैयार करते हैं.
सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, जीवन स्तर के मामले में मुंबई देश की सबसे बेहतरीन शहर मानी गयी है. 2012 में यह तीसरे स्थान पर थी. दूसरे नंबर पर चेन्नई, तीसरे पर हैदराबाद, चौथे पर बेंगलुरु और पांचवें स्थान पर दिल्ली है.
जिन आठ मानकों के आधार पर शहरों की रैकिंग तय की गयी है, उनमें भौगोलिक संरचना, शिक्षा,स्वास्थ्य, सुरक्षा, आवासीय विकल्प, सामाजिक-सांस्कृतिक और राजनैतिक माहौल, आर्थिक पक्ष और योजनाबद्ध व पर्यावरण आधार पर बसावट़ रिपोर्ट में बिहार से सिर्फ पटना को शामिल किया गया है. इसमें पटना समेत सभी शहरों की वर्तमान स्थिति का आकलन किया गया है. आबादी, शिक्षा एवं स्वास्थ्यमानकों की कसौटी पर शहरों को कसा गया है.