19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रांसमिशन लाइन टावर निर्माण कंपनी के वाहन फूंके

अमनौर (सारण). चंडीगढ़ की रंजीत सिंह एंड कंपनी के अमनौर के नरसिंग भानपुर कैंप पर गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने हमला कर जेसीबी व एक पिकअप वैन को फूंक दिया.घटना के दौरान कैंप में एक सुपरवाइजर समेत कुल 31 मजदूर मौजूद थे. रंजीत सिंह एंड कंपनी बाढ़ से गोरखपुर तक डबल सर्किट ट्रांसमिशन विद्युत […]

अमनौर (सारण). चंडीगढ़ की रंजीत सिंह एंड कंपनी के अमनौर के नरसिंग भानपुर कैंप पर गुरुवार की देर रात नक्सलियों ने हमला कर जेसीबी व एक पिकअप वैन को फूंक दिया.घटना के दौरान कैंप में एक सुपरवाइजर समेत कुल 31 मजदूर मौजूद थे. रंजीत सिंह एंड कंपनी बाढ़ से गोरखपुर तक डबल सर्किट ट्रांसमिशन विद्युत लाइन के लिए टावर निर्माण कर रही है. घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा के डीएसपी समेत दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और तहकीकात शुरू की. सुपरवाइजर उपेंद्र कुमार ने बताया कि अत्याधुनिक हथियारों से लैस 25 से 30 नक्सलियों ने हमला गुरुवार की रात 11:30 बजे किया. उस समय सभी मजदूर जा चुके थे. नक्सलियों ने कैंप को घेर लिया और सोये हुए मजदूरों को उठा कर बाहर निकाला. सबको लाइन में खड़ा कर मोबाइल फोन छीन लिये. नक्सलियों ने जेसीबी व पिकअप वैन के चालकों को वाहनों को सड़क पर खड़ा करने को कहा. इसके बाद नक्सलियों ने वाहनों पर तेल छिड़क कर उन्हें आग के हवाले कर दिया. जाते समय नक्सलियों ने तीन मोबाइल छोड़ कर बाकी मजदूरों के मोबाइल वापस कर दिये. नक्सलियों ने लेवी या धमकी की बात नहीं कही. शुक्रवार की सुबह मढ़ौरा के डीएसपी कुंदन कुमार, अमनौर थानाध्यक्ष महम्मद खलील, मकेर थानाध्यक्ष राजरूप राय दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने मजदूरों से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी. डीएसपी ने कहा कि दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी. टावर निर्माण कंपनी ने 15 दिन पूर्व ही नरसिंग भानपुर में अपना कैंप बनाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें