उलझन में पड़ा रहा महिला हेल्पलाइन कोषांग
गोपालगंज. महिला हेल्पलाइन के अधिकारी उस समय उलझन में फंस गये, जब विवाहिता ने अपने पति के खिलाफ आवेदन देते हुए देवर से शादी रचाने में सहयोग मांगा. परियोजना निदेशक नाजिया मुमताज, परामर्शी पल्लवी कुमारी एवं एके ठाकुर ने महिला सहित उसके पति एवं देवर को नोटिस देकर अपने कार्यालय में बुलाया एवं मामले की जानकारी ली तो भौंचक रह गये. विवाहिता अपने देवर के एकतरफा प्यार में दीवाना होकर पति एवं बच्चों को छोड़ने का मन बना लिया है. महिला हेल्पलाइन की अधिकारी महिला को काफी समझाया, यहां तक कि उसके बच्चे एवं पति पत्नी से विनती करते रहे. लेकिन महिला ने एक न सुनी. इतना ही नहीं, जिस देवर को वह अपना पति बताती रही, वह उसे अपनी मां की तरह मानता रहा है. बताते चलें कि देवर की शादी इसी वर्ष मई, 2014 में होनेवाली है. बताते चले कि मांझागढ़ थाने के सालापुर की मीरा देवी की शादी 13 वर्ष पूर्व राजेश राम के साथ हुई थी. उसे तीन बच्चे भी है. इधर, एक माह पूर्व मीरा देवी महिला हेल्पलाइन पहुंची तथा पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए देवर अखिलेश राम से शादी रचाने की बात कही तो अधिकारी भौंचक रह गये. जबकि पति राजेश राम बच्चों को लेकर हेल्पलाइन पहुंचे थे. तीन बच्चों की मां मीरा देवी देवर को अपना पति एवं पति को भैंसुर बता रही थी. समाचार लिखे जाने तक अधिकारी असमंजस में थे. इधर, महिला मीरा देवी एक भी सुनने को तैयार नहीं थी.