सासाराम : बिहार के रोहतास जिला के करगहर थाना अंतर्गत कोचडिहरा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने आज एक शिक्षक को गोली मारकर चार लाख 85 हजार लूट लिए. सासाराम के अनुमंडल पुलिस अधिकारी आशीष आनंद ने बताया कि घायल शिक्षक का नाम गोपाल तिवारी जो कि उग्रसेनपुर गांव स्थित प्राथमिक विदयालय में पदस्थापित हैं.
उन्होंने बताया कि तिवारी जिला मुख्यालय सासाराम स्थित अपने निवास स्थान से छात्रवृति व पोशाक मद की उक्त राशि को लेकर अपने विदयालय एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर जा रहे थे तभी करगहर थाना अंतर्गत कोचडिहरा गांव के समीप एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने उनके पांव में गोली मारकर उनसे राशि भरा बैग लूटकर फरार हो गए. आनंद ने बताया कि तिवारी का इलाज जिला सदर अस्पताल में जारी है.