– उपभोक्ताओं ने अब तक नहीं जमा किये हैं सीएएफ
– कनेक्शन कटने पर नववर्ष के प्रोग्राम से रह जायेंगे वंचित
– कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म अनिवार्य रूप से जमा करना है
पटना : एक जनवरी से शहर के लगभग 70 हजार उपभोक्ता केबल टीवी देखने से वंचित हो जायेंगे. शहर में कुल चार लाख उपभोक्ता हैं. मल्टी सिस्टम ऑपरेटरों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 70,000 उपभोक्ताओं ने कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म (सीएएफ) जमा नहीं किये हैं.
ट्राइ के निर्देशानुसार 31 दिसंबर तक हर उपभोक्ता को कस्टमर एप्लिकेशन फॉर्म (सीएएफ) अनिवार्य रूप से जमा कर देना है. फॉर्म जमा नहीं करने की स्थिति में कनेक्शन काट दिये जायेंगे.