पूर्णिया : एक दुकान से गुटखा, बिस्कुट, मोबाइल-सिम और चंद रुपये चोरी करने के आरोप में 12 वर्षीय किशोर की पीट कर हत्या कर दी गयी. घटना शनिवार की शाम पूर्णिया के बीकोठी प्रखंड अंतर्गत ठाढ़ी गांव में घटी. पंचायत में पहले किशोर की जम कर पिटाई की गयी और पैर-हाथ बांध कर एक पेड़ में उलटा लटका दिया गया.
इस क्रम में भी लाठी से उसकी पिटाई की जाती रही. उस समय छोटू के अभिभावक वहां नहीं थे. जब छोटू बेहोश हो गया, तो उसे पेड़ से उतारा गया. घर ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.