21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के बाद भी 57 फीसद हुआ मतदान

छपरा (सदर). छपरा नगर पर्षद के वार्ड नंबर 42 में रविवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होनेवाले उपचुनाव में ठंड के बाद भी उत्साह के साथ मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा वार्ड के बूथ नंबर 42/1 तथा 42/2 पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था […]

छपरा (सदर).

छपरा नगर पर्षद के वार्ड नंबर 42 में रविवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होनेवाले उपचुनाव में ठंड के बाद भी उत्साह के साथ मतदान भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा वार्ड के बूथ नंबर 42/1 तथा 42/2 पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी. वहीं, दोनों बूथों पर नगरा तथा रिविलगंज के सीओ को स्थायी मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया था. सुरक्षा व्यवस्था दोनों बूथों पर इस कदर थी कि किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्व अपने कारनामों को अंजाम नहीं दे सके.

बनाये गये थे दो बूथ

वार्ड नंबर 42 के दो बूथों पर कुल 57 फीसदी मतदान हुआ है. सदर एसडीओ कयूम अंसारी के अनुसार बूथ नंबर 42/1 पर 55 फीसदी तथा 42/2 पर 57 फीसदी मतदान हुआ. सुबह से ही दोनों मतदान केंद्रों पर पुरुष व महिला मतदाता मतदान करने के लिए कतारबद्ध नजर आये. मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के कारण मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई.

किसके सिर होगा ताज!

मतदान के बाद दोनों बूथों की इवीएम, सदर एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा जमा करायी गयी. सोमवार को प्रात: आठ बजे से मतगणना प्रक्रिया शुरू होने की बात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने कही. इस दौरान सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था कही. उधर, मतदान के बाद महिला उम्मीदवारों अनिता देवी, सरस्वती देवी तथा प्रभावती देवी की जीत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं करते देखे-सुने गये.

21 पदों पर निर्विरोध चुना जाना तय

छपरा (सदर). जिले के विभिन्न प्रखंडों में 12 जनवरी को होनेवाले पंचायत उपचुनाव के नामांकन के बाद 30 जनवरी को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. परंतु, प्रशासन के सारे प्रयासों के बावजूद एक ओर जहां मालदार व कथित पावर वाले पदों के नामांकन में उम्मीदवारों की भीड़ हुई है, वहीं वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच के पदों पर नामांकन के प्रति अब भी आम लोगों में उदासीनता झलक रही है. जिला पंचायत सूत्रों के अनुसार ग्राम कचहरी के पंच के रिक्त 16 पदों में छह पर नामांकन नहीं हुआ, तो 16 पदों पर महज एक -एक उम्मीदवार ने ही नामांकन किया है. इसी प्रकार वार्ड सदस्य के रिक्त 17 पदों में 11 पदों पर एक -एक ने नामांकन किया है, जबकि चार पर दो-दो उम्मीदवार खड़े हैं. वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के दो पदों पर किसी ने भी नामांकन नहीं किया है.

खजूरी में सरपंच पद के लिए नौ नामांकन

मशरक प्रखंड की खजुरी पंचायत में सरपंच पद के लिए होनेवाले चुनाव में नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, अमनौर प्रखंड की कोरेया पंचायत में बीडीसी पद के लिए चार नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं. पंचायत कार्यालय के अनुसार खजुरी में 14 बूथों पर जबकि अमनौर के कोरेया में आठ बूथों पर 12 जनवरी को मतदाता होगा. वहीं, इस प्रकार वार्ड सदस्य के लिए चार पदों पर ही चुनाव की तैयारी है. शेष 21 पदों पर वार्ड सदस्य एवं पंच का निर्विरोध निर्वाचन तय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें