18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नववर्ष में वृद्धों को मिलेगा पेंशन का तोहफा

गोपालगंज. नववर्ष के उपलक्ष्य में वृद्धों, विधवा, नि:शक्त लोगों को पेंशन का तोहफा दिया जायेगा. इसकी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है. सामाजिक सुरक्षा की ओर से समाज के पिछड़े और असहाय लोगों को मिलने वाली पेंशन योजना का लाभ दिया जाना है. इसके लिए सरकार से आवंटन प्राप्त होते ही तैयारियां […]

गोपालगंज.

नववर्ष के उपलक्ष्य में वृद्धों, विधवा, नि:शक्त लोगों को पेंशन का तोहफा दिया जायेगा. इसकी तैयारी जिला प्रशासन के द्वारा की जा रही है. सामाजिक सुरक्षा की ओर से समाज के पिछड़े और असहाय लोगों को मिलने वाली पेंशन योजना का लाभ दिया जाना है. इसके लिए सरकार से आवंटन प्राप्त होते ही तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. सामाजिक सुरक्षा कोषांग में प्राप्त राशि क ो प्रखंड विकास पदाधिकारियों के यहां भेज कर उन्हें पंचायतवार कैंप लगा कर पेंशन राशि वितरण करने का निर्देश जारी किया गया है. डीएम कृष्ण मोहन ने एक से 14 जनवरी, 2014 तक सभी पेंशन के लाभुकों को राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है. उधर, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सच्चिदानंद सुमन ने पेंशन योजना के मद में प्राप्त आवंटन को प्रखंडवार भेजते हुए कैंप आयोजित कर लाभुकों के बीच पेंशन राशि का भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया है. ऐसे में नये साल के उपलक्ष्य में जिले के वृद्ध, विधवा, नि:शक्त लोगों के बीच पेंशन स्वरूप करोड़ों रुपये बांटे जायेंगे, ताकि वे राशि पाकर नये साल का जश्न हर्षोल्लास पूर्वक मना सकें. इतना ही नहीं, गरम कपड़े खरीदने से लेकर स्वादिष्ट भोजन का भी लुफ्त उठा सकें.

किस मद में कितना मिला आवंटन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – 11.55 करोड़

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना -3.25 करोड़

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्तता पेंशन योजना – 10.10 लाख

राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना -3.77 लाख

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – 3.26 करोड़

बिहार नि:शक्तता पेंशन योजना – 2.60 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें