28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचकागांव में युवक की चाकू घोंप कर हत्या

उचकागांव (गोपालगंज) उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी के पास एनएच एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के विसभरापुर निवासी रामदेव चौधरी के पुत्र 25 वर्षीय मैनेजर चौधरी के रूप में […]

उचकागांव (गोपालगंज)

उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी के पास एनएच एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गयी. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के विसभरापुर निवासी रामदेव चौधरी के पुत्र 25 वर्षीय मैनेजर चौधरी के रूप में हुई. वह लक्षवार गांव के कमला सिंह के ट्रैक्टर चालित राइस मिल में काम करता था.

पुलिस राइस मिल के मालिक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. केस में परिजनों ने साजिश के तहत हत्या करने की आशंका जतायी है. पुलिस ने बताया कि मैनेजर चौधरी हर दिन की तरह शनिवार की सुबह आठ बजे राइस मिल पर काम करने चला गया. उसके घर नहीं लौटने पर परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे. रविवार की सुबह जब परिजनों ने कमला सिंह के घर जाकर मैनेजरके घर नहीं लौटने की बात कही तो उन लोगों ने बताया कि वह शाम पांच बजे ही वह चला गया था. बाद में किसी ने बताया कि मनीष पेट्रोल पंप सलेमपट्टी के पास एक युवक की लाश पड़ी है. परिजनों ने मौके पर जाकर शव की पहचान की. इसके बाद परिजनों ने उचकागांव पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के पिता रामदेव चौधरी के बयान पर पुलिस ने राइस मिल मालिक कमला सिंह व अवधेश सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. उधर, घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. घटना से इलाके के लोग दहशत में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें