22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक लूटकांड का हुआ खुलासा

बक्सर . हाकिमपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक से 70 हजार लुटने के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 24 हजार पांच सौ रुपये, वितरण पंजी, दो पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस, दो बाइक सहित अन्य सामान […]

बक्सर . हाकिमपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक से 70 हजार लुटने के मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट के 24 हजार पांच सौ रुपये, वितरण पंजी, दो पिस्तौल, नौ जिंदा कारतूस, दो बाइक सहित अन्य सामान बरामद किया है.
इस गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी उपलब्धि मान रही है.उल्लेखनीय है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाकिमपुर स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को हंगामे के कारण पोशाक और छात्रवृत्ति राशि का वितरण नहीं हो पाया था. छात्रवृत्ति और पोशाक मद की राशि लेकर प्रधानाध्यापक विजय प्रसाद अपने बहनोई कृष्णा प्रसाद के साथ विद्यालय से वापस बक्सर स्थित गजाधरगंज अपने घर बाइक से लौट रहे थे. बाइक पर प्रधानाध्यापक पीछे बैठे हुए थे. शनिवार को पुलिस कार्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में एसपी बाबूराम ने बताया कि हाकिमपुर विद्यालय में शंभु सिंह के पुत्र संजय सिंह के साथ प्रधानाध्यापक की नोक-झोंक भी हुई थी. एसपी ने बताया कि राशि लेकर जैसे ही शिक्षक बाइक से रवाना हुए संजय सिंह ने लाइनर की भूमिका निभाते हुए अपराधी दोस्तों को इसकी सूचना दी. दो बाइक पर सवार चार अपराधी मिल्की गांव के समीप प्रधानाध्यापक के आने के इंतजार में खड़े थे. जैसे ही प्रधानाध्यापक की बाइक मिल्की गांव के समीप पहुंची. अपराधियों ने रिवाल्वर दिखा कर बाइक रुकवाया और शिक्षक से रुपये लूट कर फरार हो गया.
एसपी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बगही गांव स्थित बेचू मियां के घर पर किसी डकैती की योजना बना रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलते ही डीएसपी डा. मो. शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में इटाढ़ी थानाध्यक्ष नंदन कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा और नगर थानाध्यक्ष एसके मंडल के साथ टीम बनायी गयी. टीम ने बगही गांव में छापामारी कर डुमरांव दक्षिण टोला के हरि भगवान यादव के पुत्र उपेन्द्र यादव, राजपुर थाना क्षेत्र के सरेजा गांव निवासी मुनेश्वर चौहान के पुत्र दिनेश चौहान, सिकरौल थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव निवासी रामजी पासवान के पुत्र संतोष पासवान, बगही गांव के बेचू मियां और खलील मंसूरी को गिरफ्तार किया गया.
एसपी ने बताया कि लाइनर की भूमिका निभाने वाले हाकिमपुर निवासी संजय सिंह को भी गिरफतार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि लूट में उपेन्द्र यादव, दिनेश चौहान और संतोष पासवान शामिल थे. एक अन्य अपराधी की पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है.
एसपी के अनुसार डकैती के चार मामलों में उपेंद्र यादव पर आरोप पत्र दाखिल हो चुका है. एसपी ने बताया कि बेचू मियां और खलील मंसूरी भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं. लूट में इस्तेमाल की गयी दो बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है. जिसमें एक बाइक चोरी की है. एसपी ने बताया कि छापामारी दल में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें